PM Kisan Yojana Update पीएम किसान योजना के लाभार्थी की लिस्ट में कई व्यक्तियों का नाम शामिल होता है पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलता है। अगर आपका भी नाम लाभार्थी लिस्ट में है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी (Ekyc) और जमीन का सत्यापन (Land Verification) करवा लेना चाहिए। इस आर्टिकल में ई-केवाईसी के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।
कैसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) या फिर पीएम किसान ऐप के जरिये आसानी से ई-केवाईसी हो सकता है। किसान ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के जरिये ई-केवाईसी हो सकता है।
वहीं, किसान CSC (Common Service Centre) में भी जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकता है।
पीएम किसान की वेबसाइट और ऐप पर किसान को अपने जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई करना होगा। इसके बाद कृषि विभाग अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।